चुनाव

भाजपा ने नौल एवं बोहरागाँव क्षेत्र में किया प्रचार

भीमताल। मंगलवार को बूथ संख्या 140 एवं 141 के नौल एवं बोहरागाँव क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु शक्तिकेंद्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं बूथ के कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूरस्थ क्षेत्रों में घर घर जाकर टीमटोली के साथ अजय भट्ट के लिए और नरेन्द्र मोदी के लिए वोट माँगे और प्रचार प्रसार किया।इस दौरान
बूथ अध्यक्ष विनोद कर्नाटक एवं गोपाल साह के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व ज़िला मीडिया प्रभारी एडवोकेट एचसी राहुल जोशी के साथ मण्डल उपाध्यक्ष भुवन भट्ट, महेश जोशी, कमल बृजवासी , हंसा भट्ट, पीडी दुम्का, आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page