

















नैनीताल।मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान लोगो ने अपने प्रचार प्रसार के लिए माँ नंदा-सुनंदा के पोस्टर बनाये और पूरे शहर में उनको लगाया गया और जब मेला खत्म हुआ तो उनका क्या हुआ किसी को नही पता वही इस दौरान फ्लैट्स मैदान में लगने वाले मेले में भी लोगो ने मां के पोस्टर के साथ अपना जमकर प्रचार प्रसार किया और जब मेला खत्म हुआ तो झूलो पर लगे दर्जनों पोस्टर जमीन पर पड़े हुए मिले।जिनकी सुध लेने वाला कोई नही था क्योंकि झूले वालो को उन पोस्टरों से कोई फर्क नही पड़ता उनको तो अपना सामना समेटने से मतलब होता है,जबकि ऐसे में जिन लोगो द्वारा अपने पोस्टर लगाए गए है ये उनकी जिम्मेदारी बनती है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
