नैनीताल। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को प्रदेश सह प्रभारी और संगठन सचिव हेम आर्य ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि युवाओं को रोजागर देने का वादा कर सरकार बनाने वाली भाजपा पार्टी ने युवाओं के साथ धोखा किया है। कहा कि बार-बार परीक्षाओं में हो रही धांधली से हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हेम आर्य ने कहा कि 8 जनवरी को आयोजित परीक्षा को निरस्त कर 12 फरवरी को दोबारा से परीक्षा की तिथि घोषित की है,ऐसे में उन हजारो युवाओं को मनोबल काफी गिर गया है जो 8 जनवरी को आयोजित परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके थे।और अपने सुनहरे भविष्य के सपने भी देखने लगे थे।मगर फिर से एक और हाकम सिंह ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया। कहा कि पेपर लीक होने की आशंका परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में हमेशा बनी रहती है,जिसके चलते अब युवाओं का मनोबल गिरने लगा है।वही महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहूंच चुकी है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है।कहा कि इसका जबाब अब जनता उनको आने वाले निकाय व लोकसभा चुनाव में देने जा रही है।
रोजगार का वादा कर सरकार बनाने वाली भाजपा ने किया युवाओं के साथ धोखा:आप संगठन सचिव हेम आर्य
By
Posted on