शिक्षा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में दिवंगत छात्र के परिजनों से की मुलाकात

नैनीताल। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने बीते दिनों सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रावास में अपने जीवन की लीला समाप्त करने वाले विद्यार्थी के परिजनों के घर जाकर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।। मृतक छात्र के परिजन नैनीताल 7 नम्बर में निवास करते हैं। कुलपति प्रो बिष्ट ने मृतक छात्र के परिजनों के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि इस असमय घड़ी में उनके साथ हैं।
कुलपति प्रो बिष्ट ने विद्यार्थियों को अपने एक संदेश में कहा कि विद्यार्थी हताश न हों, मानसिक अवसाद जैसी स्थितियों को अपने में हावी न होने दें। अपने दुःख को साझा करें। अपने अभिभावकों को दुःख न पहुचाएं। सकारात्मक रहकर अभिभावकों के सपनों को साकार करने का प्रयास करें। वे सकारात्मक भाव रखकर जीवन के कठिन क्षणों का सामना करें। उन्होंने मृतक के परिजनों का ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि वे उनके दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान डा दीपक मेलकानी,डा.मोहित रौतेला,वीरेंद्र जोशी,छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट , मनमोहन रोका,परीक्षित देव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शारदीय नवरात्रि:देवी दुर्गा का पालकी पर आगमन शुभ संकेत नही: ज्योतिषाचार्य डॉ. मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page