भीमताल। समाजसेवी पुरन बृजवासी ने नगर की सीवर की समस्याओ को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी को ज्ञापन सौपा।
‘सीवर प्लांट’ का हो उच्च कोटिय नवीनीकरण, नगर की स्वच्छता सुव्यवस्थित रखने के लिए आधुनिक प्रणाली के आधार पर धरातल में सीवर का स्टेक्चर तैयार कर नव निर्माण किया जाये
भीमताल नगर में शहर के सीवर का फिल्टर प्लांट भीमताल झील से जाने वाले सिंचाई नाले के समीप घटीगाड़ पर बना है जो भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को फिल्टर करने का कार्य करता है, प्लांट ओल्ड प्रोसेस का होने के कारण भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को ठीक से फिल्टर सफ्लाई नहीं कर पा रहा है, भीमताल शहर में कई जगह आए दिन सीवर ओवर फ्लू की घटना होते रहती है जिससे शहर, भीमताल झील को इस सीवर गन्दगी से संक्रमित होना पड़ता है।
उंन्होने बताया कि बीते कई वर्षों से लोग राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भीमताल सीवर प्लांट के उच्च कोटिय नवीनीकरण एवं भीमताल नगर के सभी वार्डो में सुव्यवस्थित सीवर लाइन स्टेक्चर तैयार कर भीमताल की व्यवस्था सुधारने की माँग कर रहे हैं। उसके वावजूद समस्या का समाधान नही हो पाया है।
बृजवासी ने बताया कि आज स्थिति ये है कि सीवर प्लांट से घटीगाड़ गधेरे में गन्दगी जा रही है जो आगे जाकर स्थानीय लोगों के खेतों में जा रही है जिससे ढूँगसिल, बिलासपुर, खेरोला एवं आस-पास के किसान काफी परेशान हैं, लोगों ने कई बार विभाग को अपने खेतो में सिंचाई के पानी में सीवर आने की बात कही लेकिन विभाग रोकथाम करने की बात कहता है परंतु रोकथाम हो नहीं पाती है, ऎसा ही हाल भीमताल शहर में कई जगह सीवर लाइन ओवर फ्लू होने से भी होता रहता है। जिससे सीवर शहर की नालियों एवं सड़कों पर फैलता है,
बृजवासी ने आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी को ज्ञापन सौंप भीमताल शहर के सीवर संबंधित समस्याओं का शीघ्र उच्च स्तरीय निराकरण करने की माँग व पुनर्निर्माण कार्य के लिए बजट पास कर धरातल पर कार्य करने की माँग की है।