खेल समाचार

स्टेम मेराथन में प्रियंका, राफिया और प्रियंका ने मारी बाजी

नैनीताल। बालिकाओं में वैज्ञानिक अभिरुचि का विकास किए जाने के उद्देश्य से मित्र संस्था द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर हल्दूचौड़ में स्टेम मेराथन का आयोजन किया गया। मित्र संस्था की कार्यक्रम संयोजक दीपा डसीला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ई वाई नाम के संगठन के प्रोत्साहन पर बालिकाओं में वैज्ञानिक चिंतन बढ़ाने हेतु ये प्रयास संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि स्टेम मैराथन के दौरान बालिकाओं द्वारा अपने मोबाइल पर ऑनलाइन रूप से- साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एवं मैथ्स संबंधी विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करना था, जिसमें  विभिन्न दक्षता आधारित क्विज, वीडियो, स्टोरी, केस स्टडी आदि को पूर्ण करते हुए पॉइंट्स अर्जित किए जाने थे। स्टेम अर्थात साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एवं मैथ्स को केंद्र में रखकर की गई इस अनोखी मेराथन में  अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज की प्रियंका जोशी को प्रथम, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज दौलिया की राफिया को द्वितीय एवं हल्दूचौड़ की बाल वैज्ञानिक प्रियंका जोशी को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा: मानूसन का कहर,गौरीकुंड के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से तीन की मौत 8 घायल

इस अवसर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से ऑनलाइन संचालित किए क्विज प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज धोलाखेड़ा की टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की।  विजेताओं को प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे, कार्यक्रम संयोजक दीपा डसीला सहित उपस्थित मार्गदर्शक राबाईका हल्द्वानी की जया हरबोला, सुनीता जोशी, राबाईका बनभूलपूरा की डॉ यास्मीन शबाना, मोनिका चौधरी, राबाईका धोलाखेड़ा की माहेश्वरी पनेरू, गीता नेगी, राबाईका दौलिया की टीम प्रभारी अभिलाषा, आदि शिक्षकों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मित्र परिवार के उपाध्यक्ष डॉ दिनेश महतोलिया, ई वाई फाउंडेशन के कंट्री हेड श्री संतोष पाठक, रितु रैना अरविंद, आयुष एवं मित्र टीम के हर्षिता, आँचल, अर्चना, ललित और महेंद् द्वारा योगदान दिया गया। प्रतियोगिता में 5 विद्यालयों राबाईका हल्द्वानी, राबाईका बनभूलपूरा, राबाईका दौलिया, अटल उत्कृष्ट हल्दूचौड़ एवं राबाईका धोलाखेड़ा की 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

To Top

You cannot copy content of this page