
नैनीताल।आगामी चार नवंबर को कुमाउं विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में पहली बार पहुंच रही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 16183 यूजी और पीजी डिग्री,264 पीएचडी की उपाधि,64 को गोल्ड,10 को सिल्वर,9 को कांस्य सहित कुल 90 पदक वितरित करेंगी।हालांकि अभी राष्ट्रपति का कार्यक्रम संभावित है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




