नैनीताल जनपद के भीमताल विधानसभा में आज भी कई गांव शिक्षा पानी स्वास्थ्य वह बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। हालांकि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि इन ग्रामीणों को खूब प्रलोभन देते हैं लेकिन चुनाव के बाद अगले 5 साल तक राजनेता अपने किए हुए वादों को भूल जाते हैं जिनका खामियाजा बीते कई वर्षो से ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
वही बीते सोमवार को ओखलकांडा ब्लाक के चमोली गांव निवासी देव सिंह चिलवाल की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी विमला चिलवाल को जब प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजनों ने 108 पर सूचना दी। जिसके बाद बिमला के ससुर हरक सिंह चिलवाल सास व बिमला के पति पैदल ही सड़क मार्ग के लिए चल दिये घर से सड़क मार्ग की दूरी करीब दो किमी खड़ी चढ़ाई होने के चलते बिमला ने रास्ते में विमला का प्रसव हो गया। जिसमे उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर सड़क पर आ गए। जिसके बाद उसे 108 की मदद से करीब 36 किलोमीटर दूर स्थित ओखलकांडा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां कुछ ही देर बाद विमला और उसके एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरे नवजात शिशु को परिजनों ने सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया है।
वही पीएचसी ओखलकांडा के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एसपी सिंह के अनुसार रास्ते में प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्राव एवं हाइपोथर्मिया होने से प्रसूता और नवजात शिशु की मौत हुई हों।