प्रदीप कुमार राय द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा का कार्यभार ग्रहण किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने जिले की कमान सम्भालने के उपरान्त जनपद के सभी थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ बैठक कर नशा एवं अपराध मुक्त अल्मोड़ा बनाना अपनी प्राथमिकता बताई तथा सभी को कड़े निर्देश दिये गये।
एसएसपी ने सभी प्रभारियों को अपने अधिनस्थों को ब्रीफ एवं उनकी समस्याओं को प्रथमिकता से समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे प्रत्येक कर्मचारी तनाव मुक्त हो कर अपने कर्तव्य का पालन कर सकें।
एसएसपी ने जनपद में प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नवयुवाओं को नशे के दलदल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनने के निदेश दिये गये। पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया ।