कुमाऊँ

डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

लाखो भक्तों ने दी माँ नंदा-सुनंदा को विदाई

नैनीताल। मल्लीताल बाजार वार्ड से निवर्तमान सभासद व भाजपा मंडल महामन्त्री मोहन सिंह नेगी ने कहा कि रविवार को मां नंदा सुनंदा के नगर में डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को काफी फजीहत उठानी पड़ी।कहा कि डोले के दौरान यातायात को नही रोके जाने से मॉल रॉड व तल्लीताल में मां के दर्शन करने पहूंचे श्रद्धालुओं सहित डोले में शामिल भक्तों को काफी दिक्कत हुई।बता दे कि मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप चोरों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के गले से दो तोले की सोने की चैन भी झपट ली।

यह भी पढ़ें 👉  16वीं इंटर-स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता: एमएल साह बाल विद्या मंदिर ने हासिल किया पहला स्थान
To Top

You cannot copy content of this page