कुमाऊँ

मूसलाधार बारिश से लोगो को उठानी पड़ी फजीहत,आवासीय भवन में गिरा पेड़,मानसून सीजन से पूर्व तीन घंटे की बारिश में खुली प्रशासन के दावों की पोल

नैनीताल। सोमवार दोपहर 12 बजे नगर में मूसलाधार बारिश का दौर तीन घंटे तक चला जिसके चलते लोगो को काफी फजीहत उठानी पड़ी।वही स्कूली बच्चे भी बारिश में फंसे रहे।सीवर व नाले उफान पर आने से सीवर का पानी सडको पर बहने लगा तथा नालों के जरिये ढेर सारी गंदगी झील में समा गई।वही तेज बारिश के चलते आवसीय क्षेत्र में दो पेड़ भी धराशायी हो गए जिससे एक गोदाम भी क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि इस दौरान गोदाम में कोई मौजूद नही था,अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।इस दौरान सैलानियो को भी बारिश से बचने के लिए इधर उधर भागना पड़ा।बारिश से जहां लोगो की काफी फजीहत उठानी पड़ी वही पंत पार्क,मॉल रोड, बड़ा बाजार व भोटिया मार्किट में छतरी विकर्ताओ की जमकर आमदनी भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जीआईसी के अनुसार नगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया।वही मानसून का जून अंत तक पहूंचने की उम्मीद है।आगे पढ़े

मानसून सीजन से पूर्व तीन घंटे की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल।सोमवार 12 बजे से तीन बजे तक मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से मानसून सीजन को लेकर प्रशासन के दावों की पोल खोल दी।तीन घंटे की बारिश में एक बार फिर से सीवर सडको पर बहने लगे जिससे पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो वही,नालों के जरिये देर सारा कूड़ा नैनीझील में समा गया।ऐसे में लोगो का कहना है कि अभी मानसून शुरू भी नही हुआ है और नालों व सीवर की ये दुर्दशा है तो फिर पूरे मानसून सीजन के दौरान शहर व झील की क्या स्तिथि होगी।बता दे कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी झील में आने वाले सभी नालों के मुहाने पर जाली लगाने के निर्देश के बाद भी विभाग द्वारा अभी तक जाली नही लगयीं है।जिससे अक्सर नालों के जरिये झील में कूड़ा एकत्र हो रहा है।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

आवसीय भवन में गिर पेड़।तीन घंटे की हुई मूसलाधार बारिश से मेट्रोपोल क्षेत्र में सुंदर पाल व सुभाष कुमार के दो आवसीय भवनों पर एक पेड़ गिर गया।गनीमत रही कि इस दौरान किसी को जान का नुकसान नही हुआ।पेड़ गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहूंची वन विभाग की टीम द्वारा पेड़ को काटा गया।इस दौरान एहतियात के तौर पर बिजली विभाग द्वारा कुछ समय के लिए बिजली का संचालन बंद कर दिया था।

To Top

You cannot copy content of this page