 
नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल से अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का चंपावत स्थानांतरण होने के बाद उनकी जगह आलोक उनियाल व पूजा चंद्रा को अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है।जहां बीते सोमवार को आलोक उनियाल ने नगर पालिका स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। तो वही नगर पंचायत लालकुआं से स्थानांतरण के बाद गुरुवार को पूजा चंद्रा ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है।
गुरुवार को अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने नगरपालिका कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया इस दौरान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी सहित नगरपालिका कर्मचारियों ,निकाय कर्मचारियों तथा पर्यावरण मित्रों द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने बताया कि नगर की सबसे बड़ी समस्या स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कर्मचारियों व लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। तथा लंबित पड़े दाखिल खारिज के केसों पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाएगी। वहीं वित्तीय संकट से जूझ रही नगरपालिका को उभारने के लिए हाउस टैक्स,लाइसेंस शुल्क व दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा जिसके लिए जनता का सहयोग भी जरूरी होगा।
स्वागत समारोह में शिवराज नेगी,हेम पंत, ललित मोहन पांडे, ललित सिंह मेहरा, अर्जुन कार्की, हेमचंद्र,शहदाब अकरम,हिमांशु,शाकिर आदि मौजूद रहे।
बता दें कि नगर पालिका परिषद नैनीताल में पहली बार दो अधिशासी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									