शिक्षा

ग्राफिक एरा इको क्लब का पॉलीथीन हटाओ अभियान


ग्राफिक एरा के इको क्लब के इको वॉरियर्स ने आज भीमताल विश्वविद्यालय परिसर में एक मुहिम छेड़ी है, पॉलीथीन हटाओ अभियान। इस मुहिम के तहत इको वॉरियर्स ने लोगो से पुराने अखबार दान करने को कहा था। दान में प्राप्त पुराने अखबारों से आज विश्वविद्यालय के इको वॉरियर्स ने करीब एक हजार से अधिक लिफाफे बनाए है। इन लिफाफों को आने वाले समय में इको वॉरियर्स द्वारा लोकल दुकानदारों को दिया जाएगा ताकि प्लास्टिक पॉलीथीन का इस्तेमाल कम हो जाए। इस मुहिम में करीब 120 छात्रों ने अलग अलग स्लॉट में प्रतिभाग किया।  
अभियान में डायरेक्टर डॉक्टर एम सी लोहनी, असिस्टेंट प्रोफेसर फरहा खान, निशांत खान एस्टेट सुपरवाइजर, हर्षल कन्नोजिया, रोहित जीना, साक्षी रजवार, दीपाली, नितेश, अंजली,कमल, आशना, सौम्या, रिचा, नितेश, जागृति, किरण, मेघा, एवम अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page