सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ट द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने नारायण नगर, पिटरिया,अगोड़ा, गैरीखेत एवं कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा आज के बौद्धिक सत्र में पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पी0 विश्वकर्मा विभागाध्यक्ष, विद्युत अभियांत्रिकी व नवनीत मिश्रा व्याख्याता तथा लेनिन पंत,लाइब्रेरियन द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण सरक्षण एवं सविधान में अंकित मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीरज पैनुली, राजेश लोहनी तथा कविता नेगी द्वारा किया गया।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
By
Posted on