चुनाव

पोलिंग टीमें पहुँची नैनीताल एक लाख 10 हजार 559 मतदाता करेंगे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


नैनीताल। सोमवार को होने जा रहे विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है पोलिंग पार्टिया भी मतदान केंद्रों में पहुँच चुकी है।वही नैनीताल जनपद की 6 विधानसभा में 635 मतदान केंद्र व 1008 मतदेय स्थल बनाए गए है। वही 58 विधानसभा में एक लाख 10 हजार 559 पंजीकृत मतदाता मौजूद हैं। जिसमें 58 हजार 829 पुरूष जबकि 51 हजार 730 महिला मतदाता हैं।
रिर्टनिंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल के सभी बू‌थों पर व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। बताया कि 164 में से 65 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं, जहां कैमरे लगाए गए हैं। और तीन मॉर्डन बूथ व दो सखी बूथ बनाये गए हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page