नैनीताल। नगर के मल्लीताल चौकी में हमेशा पुलिस के कई जवान यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए तैनात रहते है।लेकिन अक्सर पुलिसकर्मी चौकी के अंदर आराम कर रहे होते है,जिसके चलते पंत पार्क में अवैध रूप से गाड़िया पार्क हो जाती है।अब तो टैक्सी चालक भी पंत पार्क में अपनी गाडियो को पार्क कर आराम से सवारियों को भर रहे है। तो वही टैक्सी बाइक भी यही पर पार्क की जाती है।जिससे अक्सर नगर पालिका में जाने वाले वाहनों व पैदल चलने वाले लोगो को भी फजीहत उठानी पड़ती है।जिसके लिए पालिका भी कई बार पुलिस को शिकायत कर चुकी है,लेकिन उसके वावजूद पुलिस के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।
पर्यटन सीजन के चलते नगर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र पंत पार्क के प्रवेश द्वार पर बनी पुलिस चौकी में पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है,उसके वावजूद अक्सर हाईकोर्ट सड़क पर जाम लगा रहता है।वही पंत पार्क में भी अवैध रूप से टैक्सी चालकों द्वारा पार्किंग का अड्डा बना लिया गया है। जबकि मुख्य रूप से यहां पर जजो की गाड़ियां खड़ी रहती है।