उत्तराखण्ड

गणतंत्र दिवस परेड को लेकर डीएसए मैदान में पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल:देखें वीडियो

नैनीताल। गणतंत्रदिवस को लेकर नगर के मल्लीताल स्तिथ ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्रदिवसपरेड के लिए पुलिस के जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया।बुधवार को परेड कमांडर सीओ भवाली नितिन लोनी के नेतृत्व में यातयात,सशस्त्र,नागरिक पुलिस पुरुष,आईआरबी,नागरिक पुलिस महिला,31वीं पीएसी महिला,अग्निशमन पुरुष,अग्निशमन महिला,व एनसीसी सहित कुल 9 टुकड़ियों ने पूर्वाभ्यास किया।आगे लिंक में देखें वीडियो

नितिन लोहनी ने बताया कि गणतंत्रदिवस पर पुलिस के द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए बुधवार को फाइनल रिहर्सल की गयी। कहा कि इस बार परेड में पुलिस की 8 टुकड़ियों सहित एनसीसी कैडेट्स,सीपीयू,डॉग स्कॉट,अग्निशमन,मोबाइल फॉरेंसिक वैन आदि द्वारा परेड में प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से गायब युवती की होटल में मिली लाश
To Top

You cannot copy content of this page