नैनीताल: एसएसपी पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान जारी है।
वहीं आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन, शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी हल्दुचौड, लालकुआं एवं एस.ओ.जी. नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार रात्रि कोतवाली लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान सिलीपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते की तरफ निकट आइटीबीपी कैंप के पास से वाहन स०-UK04 T 5752 सेन्ट्रो कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन/व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की गई तो वाहन चालक बाबू हसन, पुत्र मीर हसन, निवासी नगीना कालोनी थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष के कब्जे से कुल 82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।
साथ ही उक्त व्यक्ति के पास से स्मैक की माप तोल हेतु इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है जो स्मैक की खेप हल्द्वानी क्षेत्र में विक्रय हेतू ले जा रहा था।
वहीं पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसके पिताजी एक ऑटो चालक हैं वह वर्ष 2017-18 में दिल्ली में नौकरी करता था तथा पैर का लिंगामेंट खराब होने के कारण नौकरी चली गई। वर्तमान में रोजगार का कोई साधन ना होने के कारण स्मैक के अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं पर मु0एफ.आई.आर. न०-26/2022 धारा 8/21/60 एन०डी०पी०एस०एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं मामले का खुलासा रविवार को हरिवंश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी की अध्यक्षता में कोतवाली लालकुआं परिसर में किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरिवंश सिंह ने बताया कि अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी, कानि0 रमेश नाथ गोस्वामी, कानि0 अनिल शर्मा, कानि0 तरुण मेहता व एसओजी टीम में उपनिरीक्षक नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी, आरक्षी कुंदन कठायत, आरक्षी त्रिलोक सिंह, आरक्षी अशोक रावत सम्मिलित रहे।