नैनीताल। नगर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का पॉकेट पार्किंग से अब हल निकलने जा रहा है।जिसके लिए नगर पालिका द्वारा जगहों का चयन शुरू कर दिया है।सोमवार को नगर पालिका प्रशासक एनके गोस्वामी व अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने पॉकेट पार्किंग के लिए क्षेत्र का भृमण किया तथा तल्लीताल नए बस अड्डे के समीप व कई अन्य स्थानों पर संभावित पार्किंग के लिए जगहों का चयन भी किया।आगे पढ़ें
प्रशासक एनके गोस्वामी ने बताया कि नगर में कई स्थानों पर छोटी छोटी पार्किंगों का निर्माण किया जा सकता है,साथ ही निजी भूमि पर भी स्वामियों से बात कर पार्किंग बनाये जाने के लिए वार्ता की जाएगी।जिससे काफी हद तक पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकती है जिसके लिए पालिका द्वारा ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है।बता दे कि पॉकेट पार्किंग का सुझाव होटल एशोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट द्वारा बीते दिनों हुई बैठक में प्रशासन के सामने रखा गया था तभी से नगर पालिका द्वारा इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है।अगर ऐसा होता है तो भविष्य में खासकर सीजन के दौरान नगर में पार्किंग की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।