नैनीताल। आशा कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था जिसको लेकर मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के अनुसार बीते दिनों जब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट पर चर्चा को लेकर नैनीताल पहुंचे थे तो उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देना चाहती थी। जब आशाएं सीएम से मिलने पहुंची तो वहां पर मौजूद भाजपा पदाधिकारी मनोज जोशी ने यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल को धमकाते हुए कहा कि तुम सभी आशाएं चोर है, आदि अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया। भाजपा नेता मनोज जोशी ने आशाओं से कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में तुम लोगों ने भाजपा का साथ न देकर दूसरी पार्टी का साथ दिया। इसलिए तुम्हारा कोई काम नहीं होगा।
आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल,सपना बिष्ट,भगवती शर्मा,तुलसी बिष्ट,आशा देवी, पुष्पा,पूजा,लीला देवी,दुर्गा टम्टा,दीपा कांडपाल,हेमा पाठक,अनीता,ज्योति,बबीता,रेखा,सरोज,पुष्पा मेहरा, किरण मेहरा,उमा अधिकारी,भगवती शर्मा,तुलसी बिष्ट,बसंती रौतेला,रीता कश्यप,दीपा अधिकारी, मनीषा,उषा,अनीता,रिया,किरण मेहरा आदि मौजूद रहे।
आशाओं ने दुर्व्यवहार करने वाले भाजपा नेता पर कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन
By
Posted on