बेतालघाट: रतौड़ा में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल माध्यम से सुना। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज बिष्ट भी मौजूद रहे। वहीं मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज बिष्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया।
वर्चुअल रैली के दौरान भाजपा नेता गजराज बिष्ट ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ और सबका विकास लेके चलती है। भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास। इसी के साथ उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही उत्तराखंड में विकास कर सकती है। साथ ही भाजपा नेता गजराज बिष्ट ने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप बोहरा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ही उत्तराखंड का विकास कर सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से नैनीताल सीट पर विजयी हासिल कर एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ दिलीप बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कविता के माध्यम से सम्मान दिया। और 14 फरवरी को ग्रामीणों से भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा सीट की जनता को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति और निष्ठा साफ नहीं है कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में दशकों तक राज रहा लेकिन उनको कभी भी उत्तराखंड के पवित्र धामों के विकास की याद नहीं आई आज डबल इंजन की सरकार चारधाम को दिव्य और भव्य बनाने में लगी है। उन्होंने कहा कांग्रेस को सिर्फ चार काम आते हैं पहला अपने परिवार का हित दूसरा भ्रष्टाचार तीसरा तुष्टीकरण व योजनाओं में भेदभाव और चौथा काम है योजनाओं को हर हाल में लटकाए रखना। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी उत्तराखंड की जनता की भावनाओं का सम्मान नहीं किया उत्तराखंड की संजीदगी को नहीं समझा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्वतमाला प्रोजेक्ट के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नैनीताल के हनुमानगढ़ी को रोप वे से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हम देश को जितनी ताकत से 21वीं सदी की ओर आगे बढ़ाना चाहते हैं वहीं कांग्रेस देश को बीसवीं सदी की ओर धकेलना चाहती है साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी वर्ग व संप्रदाय के लिए आधुनिक डिजिटल विश्वविद्यालय की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस आज भी तुष्टिकरण और प्रदेश में मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने की बात कर रही है।
इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और इसलिए 14 फरवरी को भारी संख्या में मतदान करें।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, जिला उपाध्यक्ष दलिप बोहरा, दयाल दरमवाल,विजय कुमार, आंनद रावत, ममता जोशी, हरीश भट्ट, तारा भंडारी, भारत गौतम, मदन दरमवाल, मनोज पडलिया, राजेंद्र जैडा़,आंनद सिंह आदि मौजूद रहे।