परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से देश के सभी राज्यों में छात्रों को संबोधित किया
नैनीताल के तल्लीताल स्थित जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्य और विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की मौजूदगी में छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना।
विधायक सरिता ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शोभाग्य का दिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चो को संबोधित किया क्योंकि वे बच्चो की मन की बात को भी समझते है।सरिता ने कहा कि पीएम मोदी का आज बच्चो को आशीर्वाद मिला है ये बच्चो सहित हमारे लिए शोभाग्य की बात है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने भी कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्षों से में बच्चो से रूबरू हो रहा हु, आज मुझे काफी अच्छा महसूस प्रतीत हो रहा है। इस दौरान उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए और सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया।
इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन,प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,शांति मेहरासभासद कैलाश रौतेला,मनोज जोशी, मोहित साह केएल आर्य,विश्वकेतु सभासद मोहन नेगी,गजाला कमाल, भगवत रावत,प्रेमा अधिकारी,रोहित भाटिया आदि मौजूद रहे।
विधायक सरिता की मौजूदगी में नैनीताल में बच्चों ने सुना पीएम मोदी का संवाद
By
Posted on