नैनीताल। 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में नगर के राज्य अतिथि गृह में बैठक आयोजित की गई।
जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म के मौके पर भाजपा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाएगी।जिसमे मोदी @ 2.0 के बारे में बताया जाएगा।जिसके बाद
रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री को शुभकामना देने। 19 और 20 सितम्बर को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम। 20 और 21 सितंबर को वृक्षारोपण और लाइफ प्रो-प्लेनेट पीपल। 23 सितंबर को जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत कैच द रेन। 24 सितम्बर को प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन। 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती। 26 सितम्बर को निःक्षय मित्र योजना के तहत टी.बी.मुफ्त भारत कार्यक्रम। 27 सितम्बर को दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण कार्यक्रम। 28 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। 29 सितम्बर कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टॉल। 30 सितम्बर को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत विविधता में एकता उत्सव। एक अक्टूबर वोकल फॉर लोकल अभियान का आयोजन किया जाएगा जबकि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 20 सितंबर को प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नैनीताल दौरे पर पहुंच रहे हैं।
बैठक में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, जिला महामंत्री कमलनयन जोशी, प्रदीप जनौटी, कैलाश भगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष व नगर पालिका सभासद मनोज जोशी, नितिन कार्की,सुंदर बिष्ट, देवेंद्र बगड़वाल,आशु उपाध्याय,विवेक वर्मा,दीपिका बिनवाल,कलावती असवाल,भूपेंद्र बिष्ट,अरुण कुमार,अतुल पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।