नैनीताल। मंगलवार को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल माध्यम से देश में उज्जवला योजना,पीएम आवास योजना,किसान सम्मान योजना,जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, हर घर नल व नल में जल योजना, तथा कोविड के दौरान मुफ्त राशन वितरण,1158 करोड़ शौचालय निर्माण की लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया।
नैनीताल में भी भाजपा द्वारा मल्लीताल बैंड स्टैंड पर टीवी स्क्रीन पर पीएम मोदी के संबोधन को सुना तथा सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 8 वर्षों के कार्यकाल में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिनका की देशवासियों ने लाभ उठाया है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आए दिन नए आयामों को छू रहा है।
इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,मंडल, अध्यक्ष आनंद बिष्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी,भूपेंद्र बिष्ट,केएल आर्य,सभासद गजाला कमाल,कैलाश रौतेला,भगवत रावत,अरविंद पडियार,रोहित भाटिया,विमला अधिकारी,दीपिका बिनवाल,राधा खोलिया,विश्वकेतु,कमलेश ढोडियाल,नंदनी पंत,लाल सिंह,विकास जोशी,आयुष भंडारी,विमला तिवारी, दया सुयाल,फैसल कुरेशी,ज्योति गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।