कुमाऊँ

स्व.डॉ.रणबीर सिंह रावल की याद में पौधरोपण कार्यक्रम।

नैनीताल। पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी के पूर्व निदेशक स्व डॉ.रणबीर सिंह रावल की द्वितीय पुण्य तिथि में रविवार को  डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग व डॉ. वाई पी एस पांगती  फाउंडेशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके किए कार्यों  को याद  किया। विभागाध्यक्ष प्रो. एस एस बरगली ने कहा की डॉ.रावल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदना के लिए हमेशा हमारे बीच बने रहेंगे.

प्रो. ललित तिवारी ने कहा की डॉ. रावल सरल व्यक्ति तथा विषय के प्रति संवेदनशील रहे उनका योगदान हमेशा प्रेरित करेगा। तथा डॉ.रावल की स्मृति तथा पृथ्वी दिवस के मौके पर डॉ. वाईपीएस पांगती बॉटेनिकल गार्डन वनस्पति विज्ञान परिसर के समीप फाइकस,पुतली के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में प्रो. एस एस बरगली,आनिल बिष्ट,सुषमा टम्टा,प्रो नीलू लोधियाल,डॉ.नवीन पांडे,कुंदन,बीरू,मोहित,इना डिसूजा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page