
नैनीताल। मंगलवार को हरेला पर्व के मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया गया। और गो ग्रीन गो क्लीन के नारे के साथ सभी को स्वछाता रखने एवं पौधरोपण अधिक से अधिक मात्रा में करने का संदेश दिया गया | इस दौरान संजू आर्या, करन कुमार,प्रशांत मेहरा,आयुष मेहरा,मो अमन,दिवाकर कुमार,अभय अरोरा,अपूर्व फरतीयाल,शरद बिष्ट,अमित गोस्वामी,फैसल,कैफ आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
