धारी। भालुगाड़ जल प्रपात् छिड़ समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष रजेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में ग्राम गजार बुरासी चौखुटा की महिला समूह की महिलाओ द्वारा बाज,बुरास,अखरोट,पांगर सहित फलदार पौधे रोपित किये गए। तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,सचिव पुरन् सिंह, प्रबंधक भवान सिंह,हरेंद्र सिंह पान सिंह,जीवन्ति बिष्ट,सुरेंद्र सिंह,गंगा जोशी मौजूद रहे। वही दूसरी और ओखलाकांडा ब्लॉक के बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति मे अध्यक्ष गणेश कुलोरा की अध्यक्षता मे भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तेज पत्ता,दाल चीनी आदि के पौधे रोपित किये गए।अध्यक्ष ने हर्बल खेती के बारे मे लोगो को जानकारी दी कहा कि पौधे लगाकर फोटो खिचााने से कोई फायदा नही है। पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण भी जरूरी है।इस दौरान कपिल गुप्ता , गिरीश मेलकानी,चंदन मेलकानी,झंग राम,मुन्ना बोरा, सतपाल बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
भालुगाड़ जल प्रपात समिति व बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति द्वारा किया गया पौधरोपण
By
Posted on