 

पिथौरागढ़ की बॉक्सर खुशी चंद ने एशियन यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और देश का नाम रोशन किया। 23 से 30 अक्टूबर 2025 तक मनामा, बहरीन में आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-17 44-46 किग्रा वर्ग में खुशी ने पहले जॉर्डन की अल रहमई रीम, क्वार्टर फाइनल में सऊदी अरब की बॉक्सर और सेमीफाइनल में मंगोलिया की अल्तानजुल को हराया। फाइनल में चीन की लूओ जिन्शियु को पराजित कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता।खुशी मूलरूप से बड़ालू, पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं और नगर के मल्ल एकेडमी में कोच विजेन्द्र मल्ल से प्रशिक्षण लेती हैं। उनकी बड़ी बहन निकिता चंद भी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने कहा कि खुशी ने विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम उपलब्धि हासिल कर जिले के बॉक्सरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									