कुमाऊँ

मुसीबत में फंसे पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनी अल्मोड़ा पुलिस

जंगलो के बीच फँसे पर्यटकों को सकुशल निकालकर सोमेश्वर पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल 

बीते सोमवार 10 अकटबुर को क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पेखाम- मजखाली रानीखेत सड़क मार्ग दोनों तरफ से मलवा आने के कारण बाधित हो गया था, जिसमें बंगाली पर्यटक सुमन दास के बच्चे व परिवार फँसा हुआ था, इनके द्वारा थानाध्यक्ष सोमेश्वर के सरकारी मो0न0 पर सम्पर्क कर सहायता हेतु निवेदन किया गया।  

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर वाहन की व्यवस्था कर पर्यटक सुमन दास व उनके परिवार को अल्मोड़ा भिजवाया गया। सुमन दास व उनके परिवारजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की तत्काल सहायता पाकर प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

To Top

You cannot copy content of this page