नैनीताल। राज्य अतिथि गृह में सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी की अध्यक्षता में पातन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान खतरा बन रहे 108 पेड़ों की लोपिंग व सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई।आगे पढ़ें….
इस दौरान नगर के स्कूलों वह घरों में खतरा बन चुके पेड़ों की लोपिंग तथा सूखे पेड़ों को काटने की अनुमित के लिए लिए आए प्रार्थना पत्रों पर सदस्यों द्वारा विचार किया गया जिसके बाद समिति ने 108 पेड़ों की लोपिंग व सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति दी।आगे पढ़ें….
इस दौरान महेंद्र बिष्ट,रितेश साह,भूपेंद्र बिष्ट,मोहन नेगी,मनोज जगाती, मनोज जोशी,विक्की राठौर,संतोष कुमार,अंजू जगाती,कैलाश अधिकारी मौजूद रहे।