नैनीताल। पालिका ने अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शहर में पालिका के आवासों में काबिज लोगों से प्रतिमाह तीन हजार रुपए किराया लेने का फैसला किया था। जिसका लोग विरोध करने लगे है।
शुक्रवार को बड़ा बाजार क्षेत्र के सभासद मोहन सिंह नेगी ने पालिका अध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर बोर्ड बैठक में पालिका आवासों का किराया बढ़ाए जाने पर कहा कि लोग किराया देने में असमर्थ है।
सभासद मोहन नेगी ने कहा कि कमेटी लाइन में पालिका आवासों में आर्थिक रूप से कमजोर व मजदूर तबके के लोग रहते हैं। ऐसे में इन लोगो से तीन हजार रूपये प्रतिमाह किराया लेना उचित नहीं है। लिहाजा बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले को वापस किया जाए। साथ ही कहा कि पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी से लोगो की आपत्ति मांगी जाए ऐसी वार्ता की गई है।
सभासद ने अधिशासी अधिकारी समेत पालिका अध्यक्ष को चेतावनी दी है अगर पालिका ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो उनके द्वारा जल्द ही नगरपालिका में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।