धर्म-संस्कृति

तिब्बती समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया ग्यारहवें धर्मगुरु पंचेन लामा का 34वां जन्मदिन 

नैनीताल। तिब्बत के ग्यारहवें धर्मगुरु पंचेन लामा का 34 वां जन्मदिन तिब्बती महिला संघ द्वारा मंगलवार को सुख निवास बौद्ध मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बौद्ध धर्म के लोगों ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर पंचेन लामा की लंबी उम्र की कामना की है। जिसके बाद केक काटकर जन्मदिन मनाया। छेरिंग डोलमा ने बताया की पंचेन लामा का जन्मदिन पर पूजा अर्चना कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई। साथ ही उनकी लंबी उम्र के लिए विशेष पूजा का आयोजन भी गया। छेरिंग डोलमा ने बताया कि 6 वर्षीय पंचेन लामा का चीनी सरकार ने अपहरण कर लिया था साथ ही उनके परिवार को भी गायब कर दिया था। जिसके बाद से तिब्बत के लोग अपने धर्मगुरु की रिहाई की मांग करते आ रहें है, लेकिन चीन सरकार तिब्बती समुदाय के लोगों के धर्मगुरु को रिहा नही कर रही है। उन्होंने बताया कि तिब्बती समुदाय के लोग अपने धर्मगुरु की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए हर साल 25 अप्रैल को बौद्ध मठों में पूजा अर्चना कर जन्मदिन मनाते है।इस दौरान टाशी तोपग्यल, छेरिंग डोलमा, छेरिंग तोपग्यल, येशी थुपतेन, छेरिंग पेकी, तेनजिंग लुन्ढूंप समेत सभी तिब्बती समुदाय के लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा
To Top

You cannot copy content of this page