कुमाऊँ

पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक: डीएसबी के छात्रों ने सरकार का क्या पुतला दहन

नैनीताल। बीते मंगलवार को उत्तराखंड में आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद डीएसबी परिसर के छात्रों में भी सरकार के खिलाफ काफी रोष देखने को मिल रहा है।वहीं शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट ने सरकार पर आरोप लगाया कि युवा दिवस के मौके पर सरकार ने युवाओं से बड़ा छलावा किया है। 

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट ने कहा जिस तरह उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं उसको देखते हुए  उत्तराखंड चयन आयोग का नाम बदलकर उत्तराखंड लीक चयन आयोग कर देना चाहिए। उत्तराखंड में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बड़ा घोटाला चल रहा है। लिहाजा उत्तराखंड में भर्ती घोटाले पेपर लीक मामले मैं सम्मिलित अधिकारियों और कर्मचारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। 

इस दौरान मोहित बिष्ट,कुनाल सिंह, आदित्य राणा, रोहित नेगी, हिमांशु गंगवाल, सौरव, शाहबाज अंसारी, कुनाल,आयुष ओली, हिमांशु, पंकज राणा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page