कुमाऊँ

पालिका को इस वर्ष 6 पार्किंगों व लेक ब्रिज चुंगी से होगी करीब 6 करोड़ की आय

नैनीताल। 31 मार्च को लेक ब्रिज चुंगी,डीएसए पार्किंग सहित नगर की अन्य चार छोटी पार्किंगों का टेंडर समाप्त होने जा रहा है।वही इस बार पालिका ने अशोक पार्किंग को भी ओपन टेंडर में शामिल किया है।नए टेंडर प्रक्रिया के लिए पालिका ने प्रकाशन भी निकाल दिया है।पहली बार ओपन टेंडर के लिए रखी गयी अशोक पार्किंग का बेस प्राइज 25 लाख रखा गया है।ईओ (आईएएस) राहुल आनंद ने बताया कि पहली बार अशोक पार्किंग को ओपन टेंडर के लिए रखा गया है जिसका सोमवार को प्रकाशन भी कर दिया है। पार्किंग का बेस प्राइज 25 लाख रुपये रखा गया है।वही डीएसए पार्किंग एक करोड़ चालीस लाख,लेक ब्रिज चुंगी दो करोड़ 15 लाख व अन्य चार छोटी पार्किंगों का 55 लाख रुपये बेस प्राइज रखा गया है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद स्कूली बच्चों की प्रस्तुति पर लोगो की आंखे हुई नम

पालिका की हालत अब पहले से बेहतर।सभी पार्किंगों व लेक ब्रिज से पालिका को इस वर्ष करीब पांच करोड़ से अधिक का राजस्व पालिका को मिलने जा रहा है।जिससे वित्तीय माली हालत से गुजर रही पालिका को काफी हद तक राहत मिल सकती है।हालांकि दिसंबर के बाद से ईओ राहुल आनंद व प्रशासक केएन गोस्वामी के प्रयासों से टैक्स वसूली के जरिये भी पालिका के राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई है।

To Top

You cannot copy content of this page