कुमाऊँ

पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने 64 पर्यावरण मित्रों की आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति को लेकर शहरी विकास निदेशालय को भेजा पत्र

नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने नगर में सफाई व्यवस्था में आ रही परेशानियों को लेकर शहरी विकास निदेशालय को पत्र के माध्यम से 64 पर्यावरण मित्रों की आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति करने की मांग की है।आगे पढ़ें…..

पालिका अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कहा कि उच्च न्यायालय, राजभवन एवं विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट गणमान्यों के कार्यालय शहर में स्थापित होने के साथ ही नैनीताल एक पर्यटन नगर भी है, जहां पर वर्षभर पर्यटकों का आवगमन रहता है। वर्तमान में नैनीताल नगर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 55 हजार हो चुकी है,जो कि पर्यटन सीजन में वृद्धि के बाद लगभग 3 से 4 लाख तक प्रतिवर्ष हो जाती है। ऐसे में निकाय की ओर से नैनीताल नगर में प्रतिदिन सफाई व्यवस्थाओं का सुचारु संचालन किया जाना होता है। निकाय अनतर्गत पूर्व से 261 पद सृजित थे,कार्मिकों की .:सेवानिवृत्ति के कारण वर्तमान में यह पद मात्र 171 रह गये हैं। कार्मिकों की कमी होने से वर्तमान में सफाई कार्य अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। जिस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी कहा कि नगर निकाय नैनीताल में पालिका बोर्ड ने 18 अगस्त 2023 को आहूत बोर्ड बैठक में विशेष 12 प्रस्तावों में 64 पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से करने हेतु सर्वसम्मति से सहमति प्रदान करते हुए शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून से अनुमति लिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस पर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखते हुए जल्द से जल्द शहरी विकास विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून को पत्र लिखकर नगर निकाय में जल्द से जल्द 64 पर्यावरण मित्रों की आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी के शिवराज ने रचा इतिहास
To Top

You cannot copy content of this page