नैनीताल। पर्यटन सीजन चरम सीमा पर है ऐसे में हर रोज नैनीताल की शान नैनीझील में हजारों की संख्या में लोग नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं।लेकिन नाव चालक लोगो की जान जोखिम में डाल नौकायन करा रहे हैं। जबकि पालिका प्रशासन ने नाव चालको को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना लाइफ जैकेट के नौकायन नहीं किया जाएगा।उसके वावजूद अक्सर झील में बिना लाइफ जैकेट के नौकायन कराया जा रहा है जिससे पर्यटकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिसको लेकर पालिका द्वारा बुधवार को मल्लीताल वोट स्टैंड पर अभियान चलाया गया।इस दौरान झील में मछलियों के साथ खेल रहे व बिना लाइव जैकेट के नोकयांन करने पर चालानी कार्रवाई भी की गई और नाव चालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में दोबारा ऐसा हुआ तो बड़ी कार्रवाई के साथ लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।इस दौरान टीसी दीपराज,अंकित बिष्ट व पीआरडी आदि मौजूद रहे।
पालिका ने बिना लाइफ जैकेट नौकायन करने पर की चालानी कार्रवाई
By
Posted on