कुमाऊँ

पालिका ने दिसंबर माह में बकायेदारों से वसूले 92 लाख जनवरी में एक करोड़ का रखा है लक्ष्य

नैनीताल। नगर पालिका की वित्तीय माली हालत में अब सुधार आने लगा है।जब से आईएएस राहुल आनंद ने ईओ व केएन गोस्वामी ने प्रशासक का पद संभाला है तब से पालिका का कायाकल्प होने लगा है।अब कर्मचारी समय पर कार्यालय पहूंच रहे है तो नगर की सफाई व्यवस्था भी पहले से दुरस्त हो चुकी है।वही वसूली में भी काफी तेजी आ रही है।पालिका की टैक्स टीम ने दिसंबर माह में बकायेदारों से 9237469 रुपये की वसूली की है।जिसके बाद ईओ व प्रशासक ने टैक्स टीम को बधाई दी।आगे पढ़ें

ईओ राहुल आनंद ने बताया को दिसंबर माह में उनका 94 लाख वसूली का लक्ष्य रखा गया था जिसको लगभग पूरा कर लिया गया है।वही प्रशसक केएन गोस्वामी ने कहा कि टीम ने बहुत अच्छा काम किया है साथ ही उन्होंने टीम को जनवरी माह में एक करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है।इसके लिए उन्होंने टीम से कहा है कि जो बकायेदार तीन नोटिस के बाद भी पैसे जमा नही कर रहा है उसकी चल संपत्ति कुर्की करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए।टैक्स टीम में कर अधीक्षक सुनील खोलिया,कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा,मोहन चिलवाल,दीपराज,गोविंद रावत,अंकित बिष्ट,प्रियंक भंडारी,कंचन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सुजल सहदेव बने नगर कांग्रेस संयुक्त सचिव
To Top

You cannot copy content of this page