कुमाऊँ

गंदगी पाए जाने पर पालिका ने की चालानी कार्रवाई,अप्रैल से अब तक वसूला 327650 रुपये राजस्व

नैनीताल।अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा के निर्देश पर मंगलवार को कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में पालिका की टीम द्वारा बारापत्थर,माल रोड आदि क्षेत्रो में निरीक्षण अभियान चलाया।तथा गंदगी पाए जाने पर घोड़ा चालक समिति सहित अन्य पर चालानी कार्रवाई करते हुए 9150 रुपये का राजस्व वसूल किया गया। तथा भविष्य में दोबारा गंदगी पाए जाने पर बड़ी चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

पालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया गन्दगी एवं अतिक्रमण करने पर एक अप्रैल से अभी तक कुल चालान 327650 राजस्व कि वसूली हो गए हैं चंद्रा बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान कर समाहर्ता अंकित बिष्ट,पियूष भंडारी,संजय सिलेलान आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page