कुमाऊँ

पालिका ने 26 देनदारों की काटी आरआरसी

नैनीताल। वित्तीय माली हालत से जूझ रही पालिका को उबारने के लिए वसूली में तेजी शुरू कर दी है।जिसके चलते पालिका के देनदार निजी व सरकारी विभागों की आरआरसी रिवेन्यू रिकवरी सर्टिफिकेट कटनी शुरू कर दी है।वही बुधवार को भी पालिका की टीम ने 26 देनदारों को आरआरसी काटी। बीते एक माह के भीतर अब तक कुल 27 सरकारी विभागों सहित 30 निजी संस्थानों की आरआरसी काट दी गयी है। आगे पड़े क्या कहा अधिशासी अधिकारी ने

ईओ राहुल आनंद ने बताया कि 75 फीसदी तक वसूली करने का उनके द्वारा टारगेट रखा गया है।जिसके लिए वसूली में तेजी शुरू कर दी है,और निजी व सरकारी बकायेदारों को नोटिस भेजने का बाद आरआरसी कटनी भी शुरू कर दी गयी है।जिससे अब पहले की मुताबिक वसूली में बढ़ोतरी होने लगी है। काफी हद तक पालिका की वित्तीय माली हालत से उबारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सरिता ने की 7 नंबर रामलीला कमेटी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा
To Top

You cannot copy content of this page