नैनीताल। गुरुवार को विश्व वन्य प्राणी दिवस के अवसर पर वन विभाग के बॉटनिकल गार्डन स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे शहर के विभिन्न स्कूलों से छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस दौरान डीएफओ टीआर बीजूलाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
नैनीताल जू के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में विनायक नाथ पहले, पार्थ गर्ग दूसरे व स्मृति पांडे तीसरे स्थान पर रही। जबकि मौलिक व शिवम अधिकारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जबकि क्विज प्रतियोगिता में आयुष बेलवाल पहले, श्रेष्ठ शर्मा दूसरे व आयुष अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। तथा अमित व मुन्नी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मुख्य वक्ता पद्मश्री अनूप साह, कुमाऊं विवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आशीष तिवारी ने छात्रों को संबोधित किया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद, सोनल पनेरु, प्रमोद तिवारी, किशन साही, प्रमोद कुमार आर्य, अरविंद कुमार आदि रहे।
विश्व वन्य प्राणी दिवस पर पद्मश्री अनूप साह व प्रो ललित तिवारी ने छात्रों को किया संबोधित
By
Posted on