कुमाऊँ

काश्तकारों के लिए खुशखबरी बेतालघाट में जल्द खुलेगा धान क्रय केंद्र

बेतालघाट। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बेतालघाट ब्लॉक में धान क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए है।

बता दे कि मल्लीसेठी, तल्लीसेठी व ओखलढूगां आदि गांव में धान की काफी अच्छी पैदावार होती है लेकिन क्षेत्र में मंडी नहीं होने के चलते काश्तकारों को अपनी धान की फसल को दूर हल्द्वानी मंडी लेकर जाना पड़ता है जिसमें उनकी काफी लागत लग जाती है जिसको लेकर काश्तकारों द्वारा डीएम गर्ब्याल से बेतालघाट क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने सोमवार को सम्भागीय खाद्य आयुक्त कुमाऊं मण्डल को विकास खण्ड बेतालघाट में धान क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा विकास खंड बेतालघाट में धान क्रय केन्द्र खुलने से काश्तकारों को जहां उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा वही कृषकों को अन्यत्र धान की बिक्री हेतु नही जाना पडेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page