ई एल सी क्लब हल्दूचौड़ के पवन अध्यक्ष एवं वंदना सचिव मनोनीत
इन्नोवेटिव स्काउट गाइड ग्रुप की पहल पर संचालित “रचनात्मकता संचेतना सप्ताह” के द्वितीय दिवस पर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित शपथ कार्यक्रम में बूथ लेवल ऑफिसर नीतू दुमका, मंजू आर्या, मंजू पांडे, आदर्श प्रेस क्लब के महा मंत्री रिम्पी शर्मा सहित प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, भुवन मठपाल, हिमांशु पांडे, प्रदीप कारकी, सचिन पाठक, सुरेश ओझा, नवीन पंत, शांति, सीमा, निर्मला आदि शिक्षको ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान का महत्व पर आयोजित संभाषण में चेष्ठा बोरा ने प्रथम, महक नेगी ने द्वितीय, आयुष गुप्ता ने तृतीय ज्योत्सना शीला एवं प्रियांशु कुमार ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में शिवानी मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमनदीप एवं योग्यता ने द्वितीय तथा जितेंद्र एवं हर्षित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ज्येष्ठ वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में महक नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नीरज एवं रिया गुणवंत ने द्वितीय तथा प्रत्यक्ष एवं अंश सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप मे भूपेन्द्र सिंह अन्ना, शचीन्द्र पाठक एवं जगदीश पांडे ने योगदान दिया।
इस अवसर पर ई एल सी क्लब हल्दूचौड़ का पुनर्गठन करते हुए पवन पांडे को अध्यक्ष, खुशबु एवं नीरज को उपाध्यक्ष एवं सीनियर गाइड वंदना धोनी को सर्व सम्मति से क्लब का सचिव मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ई एल सी क्लब के हल्द्वानी ब्लॉक समन्वयक डॉक्टर हिमांशु पांडे एवं भुवन मठपाल द्वारा किया गया।