कुमाऊँ

फल्याणी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन,विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

बेतालघाट। ग्राम पंचायत जोगयाड़ी के राजस्व तोक फलयाणी में नोडल अधिकारी व बीडीओ महेश चन्द्र गंगवार के नेतृत्व, ग्राम प्रधान शिला देवी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान शिला देवी ने ग्रामवासियों की ओर से खंड विकास अधिकारी बेतालघाट महेश चन्द्र गंगवार का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक का संचालन कमल बधानी द्वारा किया गया।

चौपाल में ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, उद्यान विभाग से विभागीय अधिकारियों ने विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर लाभ उठाने का आह्वाहन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, सिंचाई संबंधी तमाम समस्याएं गिनाई।कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

खंड विकास अधिकारी महेश चन्द्र गंगवार ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। साथ ही बीडीओ महेश चन्द्र गंगवार ने योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वाहन किया साथ ही बीडीओ ने कहा कि जो विभाग कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। इसी के साथ बीडीओ महेश चन्द्र गंगवार द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा वित्त के कार्यों का भौतिक व स्थलीय निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

इस दौरान नवीन पुरी,  नरेंद्र भारती अधिशासी अभियंता पेयजल निगम रामनगर, दीपक शाह सहायक उद्यान अधिकारी, जुगल शर्मा सहायक कृषि अधिकारी, बिना रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी, दीपेंद्र शर्मा ग्राम विकास अधिकारी, पितांबर आर्य ग्राम पंचायत अधिकारी, यतेंद्र सिंह डीपीओ मनरेगा, पीयूष कुमार मनरेगा, दीपचंद्र रोजगार सहायक मनरेगा, हरीश गिरी, मनोज कुमार, भुवन फुलारा, देवकीनंदन,भुवन चंद,भाष्कर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page