शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

अलमोड़ा,/रानीखेत। गुरुवार को  राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत के सभागार में ‘हिन्दी दिवस’ के मौके पर आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ प्राचार्य व प्राध्यापक वर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तथा माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। हिन्दी दिवस की पूर्व पीठिका,हिंदी की संवैधानिक स्थिति तथा हिंदी भाषा के उद्भव एवम विकास पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी विभाग की डा. दीपिका आर्या द्वारा हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। संस्कृत विभाग के डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवम हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया।महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा हिन्दी दिवस पर अपने विचार, कविताएँ प्रस्तुत कर अपना अमूल्य योगदान दिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न – प्रतियोगिताओं यथा-कविता-पाठ, भाषण, व’ निबन्ध लेखन, स्वरचित -कविता-पाठ, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आदि में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया, हिन्दी भाषा के विकास व प्रयोग  हेतु प्रेम व रुचि प्रदर्शित कर सभी के द्वारा  हिंन्दी की सौहार्दपूर्ण, सरस शब्दावली के प्रयोग हेतु संकल्प लिया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा:नैनीताल-ओखलकांडा की बेटी मीनाक्षी को ढूंढने में करें मदद

इस दौरान  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा, प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. सीमाप्रिया, डॉ. प्रकाश चंद जांगी, डॉ.दीपिका आर्या, डॉ खीमराज जोशी,डॉ. ईशान गैरोला , रमेश राम, कमल सिंह बनकोटी तथा समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रही।

To Top

You cannot copy content of this page