शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में विचार गोष्ठी का आयोजन

बेतालघाट: शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में राजनीतिक शास्त्र विभाग के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ इप्सिता सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस विचार गोष्ठी का उद्देश्य छात्र छात्राओं को संविधान की महत्ता, उपयोगिता, अधिकार एवं कर्तव्यों के विषय में जागरूक करना था। साथ ही विद्यार्थियों के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों को समाज के प्रत्येक सदस्य तक प्रत्येक सदस्य तक पहुंचाना था ।

वहीं हिन्दी विभागाध्यक्ष ममता पाण्डे ने संविधान की आवश्यकता व कर्तव्यों पर चर्चा की। साथ ही अंग्रेजी विभागाध्यक्ष गरिमा पाण्डे ने संविधान निर्माण व अधिकारों पर चर्चा की ।

राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ ० तरुण कुमार आर्य ने कार्यक्रम संचालन के दौरान समय – समय पर विधार्थियों को संवैधानिक विकास , संविधान संशोधन प्रक्रिया , संविधान दिवस का औचित्य तथा संविधान की जानकारी प्रदान की ।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शनिवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित

छात्र छात्राओं में राधा , दीपा , पूजा , मनीषा हाल्सी , भावना, प्रतिभा , रजनी बोहरा , हिमानी करमाल , प्रियंका , भावना , मनीषा तथा प्रशांत खुल्बे ने संविधान से सम्बन्धित कविता तथा व्याख्यान प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाने तथा प्रचार प्रसार आह्वाहन किया ।

साथ ही ममता पाण्डे द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया गया ।

इस विचार गोष्ठी में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ भुवन चंद्र मठपाल सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं सम्मलित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय कार्मिक मुकेश रावत , प्रेमा तथा ललित मोहन व छात्र छात्राओं ने विशेष सहयोग दिया।

To Top

You cannot copy content of this page