धारी। ग्राम प्रधान मुकेश चन्द्र बौद्ध की अध्यक्षता में ग्राम सभा भुमका में खुली बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मनरेगा, कृषि उद्यान,समाज कल्याण,मत्स्य, एवं ग्राम पंचायत ग्राम विकास द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई इस दौरान ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध द्वारा बीते चार वर्षो का रिपोर्ट कार्ड ग्रामीणों के सम्मुख रखा गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा मुकेश चंद बौद्ध की काफी सराहना की गई। ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार चन्याल द्वारा कहा गया कि मनरेगा द्वारा पुरानी योजनाओं को तुरंत पूरा किया जाए जिससे की नई योजनाएं भविष्य के लिए तैयार हो सके एवं जिस गांव में 20 योजनाएं चल रही है वहां अन्य लाभार्थियों को लाभ प्राप्त नहीं हो सकता इसलिए अपनी योजनाओं को तुरंत पूरा करें।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित कुमार ने द्वारा समाज कल्याण द्वारा विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।आगे पढ़ें……
ग्राम प्रधान द्वारा विगत चार वर्षो में किए गए कार्य को ग्रामीणों के सम्मुख रखा भुमका मोटर मार्ग निर्माण कार्य,कृषि विभाग से चेन लिंक फेंसिंग घेर बाड़ वितरण कार्य,कृषि विभाग से तोक दयरगड़ा में सिंचाई टैंक,मल्ला धुरा में सिचाई टैंक निर्माण कार्य,कृषकों को कृषि यंत्रों का वितरण,आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत उरेडा से ग्राम सभा में 57 सोलर लाइट लगाई गयी।मनरेगा के तहत ग्राम सभा में 75 गौशाला 15 शौचालयों का निर्माण,7 किसानों को मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में लाभान्वित किया गया।आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम सभा में कई स्वयं सहायता समूह बनाए,आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण।तोक चनेजर से तोक मुख्य सड़क मार्ग तक खड़ंजा सीसी मार्ग निर्माण कार्य,ग्राम सभा के विभिन्न तोको में क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को ठीक किया गया।तोक गुरुदयो में पेयजल टैंक निर्माण,तोक धारागाड़ा में नाली निर्माण कार्य किये गए।कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान वासुदेव केशीराम राकेश चंद्र मोहिनी देवी गिरीश चंद्र धनीराम पनी राम मोहनलाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।