कुमाऊँ

ग्राम पंचायत भूमियाधार में खुली बैठक का आयोजन,विधायक सरिता ने की मार्गों के दुरुस्तीकरण हेतु 6 लाख रुपए देने की घोषणा

भवाली: ग्राम पंचायत भूमियाधार में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप प्रधान मीना आर्य की। इस दौरान बैठक में विधायक सरिता आर्या, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट व विभागीय अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बेनवाल द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी अनेकों समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। साथ ही अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के विषय ने ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और लाभ उठाने का आह्वाहन किया।

साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बिना बेनवाल द्वारा ग्रामीणों को सम्बंधित पंचायत स्तरीय आधारभूत सेवाओं यथा जन्म मृत्यु पंजीकरण, परिवार रजिस्टर सम्बन्धी, 15वां वित्त टाईड व अनटाईड व राज्य वित्त योजनाओं के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

वहीं बैठक में 15वें राज्य वित्त की 2023_24 की कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया प्रतिबंधित करने तथा ठोस अपशिष्ट के निस्तारण हेतु कार्य योजना के तहत प्रस्ताव पास किए गए। इसी के साथ बैठक में ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य द्वारा मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में जानकारी दी गई साथ ही मनरेगा से सिंचाई टैंक, गौशाला, पेयजल टैंक, पशु बाड़ा आदि के प्रस्ताव लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 12 अक्टूबर तक होगा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन

वहीं ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने पेयजल लाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए जेई को निर्देश दिए।

इसी के साथ नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने भूमियाधार ग्राम में विभिन्न मार्गों के दुरुस्तीकरण हेतु विधायक निधि से 6 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य रश्मि जयश्री, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बेनवाल, ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य, मनरेगा लोकपाल नीमा परिहार, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page