नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीनियर सिविल जज, जिला न्यायालय समा परवीन ने कहा कि विधिक सेवा के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की विधिक सेवा निशुल्क प्राप्त कर सकते है। कहा कि विधिक सेवा हेल्पलाइन 1800 साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति एप के बारे में भी छात्रों को बताया।तथा कोतवाल प्रीतम सिंह ने साइबर क्राइम से होने वाले दुशपरिणाम व उनसे बचाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी। तथा प्रधानाचार्य पी आर पटेल ने छात्र छात्राओं को अपने डिजिटल पर्यावरण को सावधानी से इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
By
Posted on