ओखलकांडा। भूमि संरक्षण वन प्रभाग के ओखलकांडा रेन्ज के वन पंचायत पुटगाव मे बुधवार को हरेला पर्व एवं जैवविविधता के तहत वृहद पौधरोपण एवं पर्यावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जायका योजना मे गठित समूहों के सदस्य, वन अधिकारधारी परिवार के सदस्यो व ग्रामीणो के द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शुशिला कुलोरा व सरपंच मुन्नी देवी द्वारा वृक्षारोपण के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी। तथा वन पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों मे बाज, बुरास व तेजपात के 100 पौधो का रोपण किया गया इस अवसर पर सामाजिक, गौ माता व दग्यद्यो ऐडी देवता समूह के सदस्य, वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी, वन रक्षक अनिल कुमार व ग्राम प्रधान रविशंकर व जायका योजना से एफ एल सी अनिल फुलारा व नवल किशोर कोठारी ने प्रतिभाग किया तथा सभी महिला सदस्यो द्वारा पारंपरिक पिछौडा पहन पर्यावरण व पौधों की रक्षा करने व जंगल को समृद्ध करने के लिए जागरूकता गान किया गया। बैठक का संचालन अनिल फुलारा ने किया व वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
पुटगाव में जैवविविधता के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
By
Posted on