बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में भद्रगड़ी ने हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कुमाऊनी गीत व झोड़ें रहे आकर्षण का केंद्र।
बेतालघाट। बेतालघाट के भद्रगढी अंबेडकर पार्क में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वा जन्म दिवस बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र भर के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा ने बताया कि किस तरह समाज में सामाजिक समरसता की आवश्यकता आज के परिवेश में प्रबल हो गई है, समाजसेवी अरोड़ा ने कहा कि आज हमारा समाज फिर से जातीय भेदभाव की मानसिकता से जूझ रहा है जिसके खिलाफ बाबा साहब ने कठिन संघर्ष कर आवाज उठाई थी।
अरोड़ा ने सभी से अपील की कि वह जाति धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास एवं आपसी भाईचारे को बढ़ाने का प्रयास करें । इसी में क्षेत्र का कल्याण है।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि बेतालेश्वर सेवा समिति का समरसता का प्रयास अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है ।
साथ ही इस अवसर पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका दीपा नगरकोटी एवं प्रख्यात लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने कुमाऊनी गीत एवं झोड़ों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
वहीं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान की प्रोफेसर डॉक्टर केतकी तारा कुमैया ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी से उनके जीवन आदर्शो एवं संघर्ष को अपनाकर अपना जीवन समृद्ध करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव डॉ0 दीप रिखाड़ी ने किया।
इस दौरान इस अवसर पर डा किर्ती, डा दीप चन्द्र रेखाड़ी, के एस जलाल, तारा भंडारी,रमेश तिवारी,आदि उपस्थित थे